Home एमपी समाचार तस्कर ने तीन युवकों को लगाया नशीला इंजेक्शन, एक की हुई मौत

तस्कर ने तीन युवकों को लगाया नशीला इंजेक्शन, एक की हुई मौत

छत्तीसगढ़। सूरजपुर जिले के देवनगर में शुक्रवार को एक तस्कर ने तीन नशेड़ी युवकों को नशीला इंजेक्शन लगाया। इससेकुछ घंटों बाद अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया और कहा कि गांव में एक परिवार के लोग सालों से नशीला इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं और गांव सहित आसपास गांव के युवकों को इसकी लत लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। इसके कारण ऐसी घटना हुई। सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवनगर निवासी जगधारी प्रजापति (21) तीन माह से लगातार रोजाना नशीला इंजेक्शन लेता था और वह उसका आदि हो गया था।

 

वही सूरजपुर थाना प्रभारी प्रकाश राठौर का कहना है कि सूचनाओं पर कार्रवाई की बात है तो 90 फीसदी सूचना पर कार्रवाई होती है। युवक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version