ग्वालियर। प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी क्राइम ब्रांच ने पकड़ी है। प्याज की आड़ में 32 बोरे गांजा ट्रक से बरामद हुआ है। गाड़ी में सिर्फ ट्रक चालक मिला है। जिसमें पुलिस को गांजा उड़ीसा से दिल्ली ले जाना बताया है। साथ ही ड्राइवर से यूपी के कुछ तस्करों के नाम पुलिस को पता चले हैं। जिसको लेकर पुलिस जानकारियां जुटा रही है।
जानकारी के मुताबिक गांजे से भरा एक ट्रक निकलने वाला है। यह जानकारी पुलिस को मुखबीर से मिली थी। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सिधौली के पास मुखबिर के द्वारा बताए गए एक नंबर का ट्रक आते हुए दिखा। जब उसे रोका गया,तो उसमें एक ड्राइवर अकेला ही मौजूद था। ड्राइवर हरेंद्र राठौर बहोड़ापुर इलाके का रहने वाला है। जब पुलिस ने ड्राइवर से ट्रक का डाला खुलवाया और अंदर की तलाशी ली, तो पुलिस को प्याज़ की आड़ में छुपा हुआ 32 बोरा गांजा बरामद हुआ है।
ट्रक के ड्राइवर से जब इस बारे में पूछताछ की गई ,तो उसने बताया नरेश और दीपक ने उसे कहा था, कि इस वक्त पुलिस कोरोना से लोगों को बचाने में जुटी हुई है और मालवाहक गाड़ियों की चेकिंग पर ध्यान नहीं है। इसलिए जरूरी सामान की आड़ में नशा पहुंचाना आसान है। इसलिए गांजे के साथ प्याज भी भुवनेश्वर से लदवाई थी।
ट्रक में पकड़े गए 32 बोलों में 960 किलो गांजा मिला है। उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। तस्करी में जो नाम सामने आए हैं उनकी तलाश में दबिश देने के लिए पुलिस ने टीम रवाना कर दी है।