G-LDSFEPM48Y

टमाटर की भरी कैरेट में निकली नागिन, सब्जी मंडी में हड़कंप

सागर। सागर की सब्जी मंडी में लोग उस समय सकते में आ गए, जब अचानक टमाटर के कैरेट से कोबरा प्रजाति की नागिन दिखाई दी। कैरेट को हिलाते-डुलाते समय अंदर बैठी नागिन फन निकालकर बाहर आ गई। इसके बाद तो सब्जी मंडी में हड़कम्प मच गया।

टमाटर के कैरेट लोडिंग वाहन में सब्जी मंडी पहुंचे थे। वाहन से कैरेट उतारते समय मजदूरों को नागिन दिखाई दी। वह वाहन से उतरकर दूर खड़े हो गए। वाहन के आसपास मंडी पहुंचे किसानों की भीड़ जमा हो गई। नागिन को देख सब्जी व्यापारी ने इसकी सूचना सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा को दी। अकील बाबा मौके पर पहुंचे। कैरेट से नागिन को पकड़ा। दरअसल, सागर के पास के गांव के किसान मंडी में टमाटर लेकर पहुंचे थे तभी अचानक कैरेट से कोबरा प्रजाति की नागिन निकल गई।

सूचना मिलने पर स्नेक कैचर अकील बाबा सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने टमाटर के कैरेट से नागिन को करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। इस दौरान स्नेक कैचर बाबा ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नागिन है। यह काफी जहरीली होती है। इसके काटने पर तीन से चार मिनट में व्यक्ति की मौत हो सकती है। नागिन को बाद में जंगल में छोड़ा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!