जबलपुर। मैं अपनी वर्दी पहन कर तैयार हुई और उसके बाद जैसे ही ड्यूटी पर जाने के लिए घर से बाहर निकली तो देखा कि मेरे पैर पर कुछ लिपटा हुआ है और जब मेरी नजरें पैर पर गई तो देखा कि मेरे पैर पर सांप लिपटा हुआ है, उसे देखकर मेरे तो होश ही उड़ गए, उछल कूद करते हुए पैरों को झटका तो लिपटा हुआ सांप भागकर लकड़ियों को ढ़ेर पर चला गया तब जाकर जान में जान आई। इसके बाद मैंने सर्प विशेषज्ञ को कॉल किया फिर उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सर्प का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा, यह आप बीती बताई है मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ महिला आरक्षक ने जो कि ड्यूटी पर जाने के लिए जैसे ही घर पर निकली तो उसके पैरों में सांप लिपट गया।
घटना तिलवारा के पास की है जब वहां रहने वाली एक महिला पुलिस आरक्षक जैसे ही अपने घर से बाहर निकली तो दरवाजे पर 3 फीट का लंबा सांप बैठा हुआ था, महिला पुलिस आरक्षक को देखते ही सांप उसके पैरों में लिपट गया। जैसे ही पुलिस आरक्षक ने सांप देखा तो उसके होश उड़ गए, महिला पुलिस आरक्षक ने उछल कूद करते हुए सांप छिटका दिया, इसके बाद सांप लकड़ी के ढ़ेर में जाकर छुप गया, बदहवास हालत में महिला पुलिस आरक्षक ने तुरंत ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने सांप का रेस्क्यू करते हुए पकड़ा।
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया कि महिला पुलिस आरक्षक के पैरों में जो सांप लिपटा था वह जहरीला नहीं है लेकिन वह बहुत शक्तिशाली होता है, उन्होंने बताया कि अगर यह सांप किसी के पैरों में पड़ जाए तो वह फिर आसानी से उसे छोड़ता नहीं है। सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे अब बरगी के जंगल में छोड़ दिया गया है। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि सांप का नाम कील बैक स्नेक के नाम से जाना जाता है, यह जहरीला नहीं होता है, सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया है।