भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है। 24 घंटे में 73901 सैंपल की जांच में 2438 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि, 7 नई मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। प्रदेश में अभी 22390 एक्टिव केस हैं। 6 जिलों में सौ से कम और 35 जिलों में सक्रिय मामले सौ से पांच सौ के बीच आ गए हैं।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खरगोन, उमरिया और विदिशा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। बुरहानपुर में सबसे कम 12 एक्टिव केस हैं। सिंगरौली में 22, भिंड में 36, अशोकनगर में 63, श्योपुर में 91, सीधी में कोरोना के 92 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2438 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल और इंदौर को छोडकर बाकी 50 जिलों में सौ से कम मरीज मिले हैं। भोपाल में 512, इंदौर में 220, नरसिंहपुर में 95, शिवपुरी में 86, सागर में 83, रायसेन व सिवनी 70, सीहोर में 66, जबलपुर में 65, होशंगाबाद में 61, देवास में 58, छतरपुर में 51, खरगोन में 49, गुना में 48, बेतूल में 47, छिंदवाड़ा में 42, दमोह, झाबुआ, विदिशा में 37, बालाघाट, हरदा, रीवा में 36, धार, राजगढ़ में 35, दतिया, निवाड़ी, पन्ना में 34, ग्वालियर, मंडला में 30, टीकमगढ़ में 28, मंदसौर में 27, कटनी, उज्जैन में 26, उमरिया में 25, श्योपुर में 23, डिंडोरी में 22, मुरैना में 22, रतलाम में 22, नीमच में 21, शाजापुर में 20, अलीराजपुर में 15, खंडवा में 14, सीधी में 13, अनूपपुर में 12, आगर मालवा, बड़वानी में 10, अशोक नगर सतना में आठ, शहडोल में सात, भिंड में तीन, सिंगरौली में दो और बुरहानपुर में एक नया मरीज मिला है।
इन जिले में सबसे ज्यादा केस
प्रदेश के 35 जिलों में अभी 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। खंडवा में 102, निवाड़ी में 106, बड़वानी में 114, आगर – मालवा में 118, डिंडोरी में 147, मंदसौर में 149, नीमच में 150, कटनी में 160, मुरैना में 161, अलीराजपुर में 161, शहडोल में 167, ग्वालियर में 205, शाजापुर में 207, हरदा में 207 एक्टिव केस हैं। टीकमगढ़ में 211, रीवा में 214, रतलाम में 215, मंडला में 224, उमरिया में 228, बेतूल में 236, दतिया में 246, अनूपपुर में 261, बालाघाट में 282, छिंदवाड़ा में 285, खरगोन में 295, गुना में 300, झाबुआ में 318, छतरपुर में 353, राजगढ़ में 389, देवास में 426, होशंगाबाद में 438, पन्ना में 474, सागर में 480 और नरसिंहपुर में 494 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश के 11 जिलों में एक्टिव केस की संख्या पांच सौ से पांच हजार के बीच है। इनमें सबसे ज्यादा 4767 एक्टिव केस भोपाल में हैं। इंदौर में 2829, जबलपुर में 977, रायसेन में 678, धार में 628, सिवनी में 607, सीहोर में 601, उज्जैन में 599, विदिशा में 584, दमोह में 536 और शिवपुरी में 522 एक्टिव केस हैं।