नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसकी के साथ ही रेलवे भी भक्तों के लिए रामलला के दर्शन आसान बनाने के लिए तैयारी कर रहा है। 22 जनवरी से देशभर से सौ स्पेशन ट्रेनें चलाई जाएंगी। अभी के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से पांच ट्रेनों के रूट की स्थिति लगभग साफ हो गई है। मंडल में पहली ट्रेन 22 जनवरी को देहरादून से रवाना हो सकती है।
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनने के साथ देशभर से पर्यटक अयोध्या आना चाहते हैं। अयोध्या में अभी से ही पर्यटकों के आने की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में यात्रियों के आने की संख्या को देखते हुए रेलवे ने तय किया है कि वह देश भर के प्रमुख शहरों से सीधी अयोध्या के लिए कनेक्टिविटी करेगा, जिससे रामभक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
रेलवे सूत्रों से पता चला है कि अयोध्या के कमिश्नर ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या यात्री बड़ी संख्या में अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में यहां के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। रेलवे इसको देखते हुए एक सेल बनाया है। इस सेल का काम है कि यह कई शहरों से ट्रेनों को अयोध्या तक जोड़ने का एक प्रस्ताव बना रहा है।
रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने अयोध्या के लिए जाने वाली ट्रेनों के लिए रूट खाली करने का आदेश दिया है। अयोध्या के लिए 22 जनवरी को तीसरे पहर से स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिससे 23 जनवरी की सुबह तक यह अयोध्या जा सकेंगी। ट्रेनों को अयोध्या में कुछ ही घंटे रोका जाएगा। उसके बाद यह दोबारा अपने गंतव्य की ओर चल पड़ेंगी।