तो ऐसे पकड़ाया पत्थरबाज शहजाद अली, ऑटो में बैठकर जा रहा था…

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस कोतवाली पर पत्थरबाजी के मामले में मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वो रिक्शा में बैठकर कोर्ट आ रहा था कि, इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शहजाद अली कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी। पुलिस ने उसे अदालत के बाहर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और उसके करोड़ों के मकान को भी जमींदोज कर दिया गया था। पत्थरबाजी के मामले में अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शहजाद अली को पकड़ने के लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था।

शहजाद अली कांग्रेस का पूर्व जिला उपाध्यक्ष है और उसके भाई आजाद अली लगातार पांच बार पार्षद चुने जा चुके हैं। शहजाद अली ने समाज में उठना-बैठना शुरू कर, धीरे-धीरे समाज का नेता बनने की राह पकड़ी और हज के बाद उसे हाजी शहजाद अली के नाम से पहचाना जाने लगा।

शहजाद अली और उसके भाइयों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। साल 1998 में, शहजाद के भाई फैयाज अली ने मध्य प्रदेश में भाजपा की खजुराहो से सांसद उमा भारती पर बमीठा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाई थी। इस मामले में फैयाज अली को जेल भी जाना पड़ा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!