22.9 C
Bhopal
Saturday, December 7, 2024

सोलर फास्ट चार्जिंग स्टेशन शुरू, 1 यूनिट के ₹18

Must read

 इंदौर। शहर में शुक्रवार को शहरवासियों को एक नई सुविधा के रूप में फास्ट व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिली है।

आपको बता दें विश्राम बाग के पास बने चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ शुक्रवार, दोपहर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मालिनी गौड़ ने किया। यह स्टेशन अब आम जनता के लिए खुला है।

एक साथ चार्ज होंगे 5 वहान
एआईसीटीएसएल द्वारा पीपीपी मॉडल पर संचालित इस सोलर-आधारित फास्ट चार्जिंग स्टेशन से दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन चार्ज किए जा सकते हैं यह स्टेशन नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है और एक समय में दो चार्जर के माध्यम से पांच वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखता है।

इतने रुपए आएगा खर्चा
आपको बता दें वाहन चालकों को फास्ट चार्जिंग के लिए 18 रुपए प्रति यूनिट और स्लो चार्जिंग के लिए 15 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।

इसके साथ ही स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसमें 8 बैटरियों का स्टॉक रहेगा। वाहन चालक कुछ ही मिनटों में बैटरी बदलकर वाहन को दोबारा यूज में ले सकेंगे।

CCTV से बढ़ेगी सुरक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक यह चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में रहेगा। बैटरी स्वैपिंग स्टेशन में कुल 8 बैटरियों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्टेशन का संचालन जिवाह इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!