खंडवा। खंडवा जिले में चार लाख रुपये की एफडी तुड़वाने के लिए बेटा पिता की जान का दुश्मन बन गया। पैसे के लिए पहले पिता से विवाद किया और फिर मारपीट कर जान से मारने की नियत से पत्थर फेंककर हमला किया। हमले में पिता के पैर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
खंडवा के मान सिंह मिल चौराहे के पास रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट लिखवाई है कि वह उसे बैंक में जमा एफडी तुड़वाने के लिए दबाव डाल रहा है। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उसने उनकी जान लेने की कोशिश की और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग शिवलाल पिता लक्ष्मण तांदले ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया, उनका बेटा रवि बैंक में जमा एफडी तुड़वाने के लिए उनसे विवाद करता रहता है, जिसके चलते उसने उन पर हाथ भी उठा दिया और उन्हें जान से मारने की नियत से पत्थर दे मारा, जो उनके पैर पर आ लगा, जिससे वह घायल हो गए। बेटे की इस करतूत से परेशान पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इधर, कोतवाली थाने के उप निरीक्षक व जांच अधिकारी उमेश लाखरे ने बताया, शुक्रवार को मानसिंग मील चौराहा निवासी शिवलाल पिता लक्ष्मण तांदले (60) ने शिकायत किया कि उसके बेटे रवि ने बैंक में जमा चार लाख रुपये की एफडी तुड़वाने के लिए उसके साथ मारपीट की और पैर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया। शिवलाल ने बताया, बैंक में जमा चार लाख रुपये की एफडी में पत्नी हीराबाई के साथ रवि का भी नाम है, जिसे तुड़वाने के लिए वह हमेशा मुझ पर दबाव बनाता रहता है। शुक्रवार दोपहर उसने मुझ पर हाथ उठा दिया और पत्थर फेंककर व मारा जिससे मेरे बाएं पैर में चोटें आई। शिवलाल की शिकायत पर पुलिस ने रवि के खिलाफ धारा- 294, 336 और 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया।