19.5 C
Bhopal
Saturday, December 14, 2024

मां के हत्यारे निकले बेटे, पड़ोसी की सतर्कता से मर्डर का खुलासा

Must read

ग्वालियर। की राय कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी बेटों ने अपने 88-वर्षीय माँ को गला घोंटकर मार डाला। वृद्ध महिला का नाम कमला देवी कोष्टा, वहीं बेटों का नाम प्रेम नारायण और डालचंद बताया जा रहा है बता दें, बेटों ने माँ की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि चलने-फिरने में लाचार हो चुकी माँ की देखभाल न करनी पड़े।

मौत का कारण बिमारी बताकर सजा दी थी अर्थी
आरोपित प्रेम नारायण और डालचंद ने माँ की हत्या 9 दिसंबर को कर दी थी। लेकिन, लोगों से मौत का कारण बिमारी बताकर अंतिम संस्कार की तैयारियाँ करने लगे थे। अर्थी सज गई थी, तभी पड़ोस की एक महिला को मृत के गले पर निशान देखकर संदेह हुआ। उसने पुलिस को घटना की खबर दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
पुलिस ने जब बेटो से पूछताछ की तो बेटों ने बताया कि माँ की मौत बिमारी से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के रिपोर्ट में यह राज खुला कि गर्दन की हड्डी टूटी है और महिला को गला दबाकर मारा गया है।

हत्या का खुलासा (Gwalior Crime News) होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात दोनों बेटो के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के सामने कर रहे थे नौटंकी
थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा के अनुसार, जब वृद्धा की मौत के बाद सूचना मिली कि यह मामला संदिग्ध है तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान दोनों बेटे फूट-फूटकर रोने लगे ताकि पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम न हो। लेकिन, इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाद में एक दूकानदार ने थाने आकर बोला कि दोनों इतना नहीं रो सकते, क्योंकि ये माँ को बोझ समझते थे और एक कोठरी में उन्हें छोड़ रखा था। मोहल्ले वाले उनकी स्थिति देखकर खाना-कपड़े दे देते थे। सर्दी में महिला के पास गर्म कपड़े तक नहीं थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टी
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इन सभी घटनाओं को सुनकर पुलिस का शक दोनों पर गहराया। फिर उनके गतिविधियों पर नजर रखी गई और घटना वाले दिन यानी 9 दिसंबर को हुए इनके हर घटना से जुड़े मूवमेंट के तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला के हत्या की पुष्टी हो गई। हालांकि अभी तक बेटों ने यह नहीं कूबूला है कि हत्या उन्होंने की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!