सोना के ऑफिसर ने बिरयानी का ऑर्डर देकर की ठगी

ग्वालियर। ग्वालियर में एक ठग ने सेना का ऑफिसर बनकर 50 प्लेट बिरयानी राज का ऑर्डर बुक किया फिर एडवांस पेमेंट भेजने के नाम पर लिंक भेजी। लिंक भेजने के बाद मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा और खाते से 12 हजार रुपए ठग लिए। घटना के बाद से बिरयानी सेंटर चलाने वाला लगातार उस नंबर पर कॉल कर रहा है जिससे ऑर्डर बुक किए गए थे, लेकिन कथित सेना का ऑफिसर फोन रिसीव ही नहीं कर रहा। घटना डबरा की दर्शन कॉलोनी में 26 दिसंबर की है। पीड़ित ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने ऑर्डर बुक किए जाने वाले मोबाइल नंबर से पड़ताल शुरू कर दी है।

 

डबरा स्थित दर्शन कॉलोनी निवासी संजय कुमार साहू ने करीब 15 दिन पहले बिरयानी का व्यवसाय शुरू किया था। संजय ने डबरा की चीनोर रोड पर यह बिजनिस शुरू किया था। दुकान अच्छी चले इसके लिए उसने प्रचार-प्रसार करते हुए जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा कर दिए। पोस्टर में उसने अपने मोबाइल नंबर के साथ घर बैठे ऑनलाइन डिलीवरी का अॉफर भी दिया। इसी बीच 26 दिसंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम संजय कुमार बताते हुए कहा कि वह सेना में ऑफिसर हैं। उनकी टीम को 25 प्लेट सुबह और 25 प्लेट बिरयानी शाम को चाहिए। करीब 10 दिनों तक सुबह और शाम बिरयानी चाहिए। इस पर बिरयानी सेंटर के संचालक ने डील पक्की कर दी। सेना के ऑफिसर ने ऑर्डर बुक करने के बाद एक हजार रुपए बतौर एडवांस देने के लिए लिंक भेजी।

 

इस दौरान कथित सेना के ऑफिसर ने संजय को डील के लिए एक हज़ार रुपए फोन पे के जरिए एडवांस भेजने के लिए बात की। फोन पे नंबर पर एक हज़ार रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन कथित आर्मी ऑफिसर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के चलते उससे रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। फिर संजय को एक ओटीपी भेजकर उसे क्लिक करने को कहा। संजय ने ओटीपी नंबर बताया तो थोड़ी देर बाद उसके फोन पे अकाउंट से अटैच बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 12 हज़ार रुपए कट गए।

 

ठगी का शिकार होते ही संजय ने कथित आर्मी ऑफिसर के मोबाइल पर कई बार कॉल किया। पहले तो कॉल लगा, लेकिन सामने वाले ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद अब उसने फोन बंद कर लिया है। अब पीड़ित ने ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत आई है। मामले काे जांच में ले लिया गया है। ठगी करने वाले के फोन नंबर से उसका पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!