सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक लोकसभा में कांग्रेस दल का नेता बदलने को लेकर 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को हटाकर उनकी जगह किसी अन्य नेता की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस पार्टी में फिलहाल मनीष तिवारी और शशि थरूर के नामों की चर्चा है। गौरतलब है कि शशि थरूर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय राजनयिक रह चुके हैं। शशि थरूर को मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट में भी शामिल किया गया था, वहीं मनीष तिवारी भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं ।

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और ऐसे में कांग्रेस के संदसीय रणनीतिक समूह में मानसून सत्र में उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अभी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित रणनीति समूह के सभी सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया है।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ‘वन पर्सन वन पोस्ट’ फॉर्मूले का विकल्प चुन सकती है और इसके लिए अधीर रंजन चौधरी के विकल्प की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस नेता हैं। साथ ही अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रमुख भी हैं। ऐसे में ‘वन पर्सन वन पोस्ट’ फॉर्मूले के तरह अधीर रंजन चौधरी के पास एक से ज्यादा पद हैं। अब अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता के पद से हटाकर किसी अन्य नेता की नियुक्ति की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!