इंदौर। MP के दौरे पर आए ओवैसी की पार्टी के विधायक के मुंह पर कालिख पोतने की घटना सामने आई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान इंदौर दौरे पर पहुंचे थे जहां एक युवक ने वारिस पठान के चेहरे पर कालिख फेंक दी। खजराना इलाके में दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे वारिस पठान के चेहरे पर कालिख पोतने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इंदौर में ओवैसी के विधायक का मुंह काला
ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM)के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई के पूर्व विधायक वारिस पठान मंगलवार को इंदौर आए थे। वारिस पठान खजराना इलाके में नाहर वाली दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद जब बाहर निकले, उसी दौरान वहां स्वागत के लिए हार पहनाने आए एक युवक ने वारिस पठान के चेहरे पर कालिख फेंक दी।
मुंह काला होने के बाद बोले वारिस पठान
वारिस पठान का कहना है कि वे मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर आए थे। लोगों का प्यार और दुआएं उन्हें मिली। साथ ही किसी ने काजल का टीका भी लगा दिया। उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है। इधर, इस मामले में डीसीपी सम्पत उपाध्याय का कहना है घटना की शिकायत मिली है। सद्दाम नामक व्यक्ति ने कालिख फेंकी थी जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कहा यह व्यक्ति मुझे पसंद नहीं है। वह हमेशा देश विरोधी बातें करते रहे हैं और समाज को बदनाम करने का काम करते हैं।