इंदौर। पुलिस अधिकारी एक तरफ आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न तरह के जतन कर रहे हैं, तो वहीं विभाग मरीजों की सेवा में भी जुटा हुआ हैं. इसी कड़ी में एक अधिकारी डॉक्टर की भूमिका भी निभा रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि उन्होंने पूर्व में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी. वक्त आने पर वह डॉक्टर के रूप में भी सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों को उपचार दे रहे हैं|
पुलिस विभाग द्वारा संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए एक हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है. वहां पर कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूर्व में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी एसपी राजेश सहाय एसपी संक्रमित पुलिसकर्मियों का कर रहे इलाजजब उन्हें डॉक्टर के रूप में सेवा करने का मौका मिला, तो वह पीछे नहीं हटे. संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार करने लग गए|
विशेष शाखा में पदस्थ एसपी राजेश सहाय ने सबसे पहले एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली. एक बड़े हॉस्पिटल में आईसीयू के प्रभारी भी रहे. इसी दौरान उन्होंने UPSC की परीक्षा दी. चयनित भी हो गए, लेकिन पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अंदर का डॉक्टर आज भी जिंदा है. अब जब उन्हें मौका मिला, तो वह खुद पीपीई किट पहनकर संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज करने में लग गए है |