G-LDSFEPM48Y

PMT फर्जीवाड़ा 5 आरोपियों की स्पेशल CBI कोर्ट में पेशी आज

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के चर्चित पीएमटी फर्जीवाड़े (PMT Scam) मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में आज 5 आरोपियों की पेशी होगी  केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने 7 जनवरी को इस घोटाले के आरोपियों के खिलाफ करीब 4000 पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया था चालान पेश होने के बाद की यह पहली सुनवाई है, जिसमें 5 आरोपियों को तलब किया गया है. ये सभी आरोपी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से संबंधित हैं |

आपको बता दें कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Investigation Agency) ने कुल 57 लोगों को आरोपी बनाया है. इन सभी पर सरकारी कोटे की करीब 47 मेडिकल सीटें पैसे लेकर बेचने का आरोप है इस घोटाले के सभी आरोपी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज सहित डीएमई ऑफिस एवं अन्य सरकारी कार्यालयों से संबंधित हैं हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में सभी आरोपियों की पेशी उम्र के हिसाब से तय की गई है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!