MP से महाकुंभ के लिए स्पेशल फ्लाइट, जानिए किराया

इंदौर। हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है, और यह मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हो रहा है, और यहां लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटेंगे। महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु शामिल होने आते हैं, इसीलिए सरकार ने विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेनों, बसों और फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में एलायंस एयर कंपनी इंदौर से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है।

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा, और इस दौरान इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट 11 जनवरी से संचालित होगी, और एलायंस एयर कंपनी इसे संचालित करेगी। फ्लाइट नंबर 9I342, हर शनिवार को इंदौर से शाम 8.05 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी और रात 10.05 बजे वहां पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट नंबर 9I340 हर सोमवार को प्रयागराज से शाम 7.40 बजे उड़ान भरकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस फ्लाइट के लिए तीन कैटेगरी में बुकिंग उपलब्ध है। सुपर सेवर कैटेगरी का किराया 4,724 रुपये, वैल्यू कैटेगरी का किराया 12,074 रुपये और फ्लैक्सिबल कैटेगरी का किराया 20,999 रुपये निर्धारित किया गया है। एलायंस एयर कंपनी एटीआर-72 विमान से इस सेवा का संचालन करेगी, जिसमें 48 से 78 सीटों की क्षमता है।

महाकुंभ के दौरान इस स्पेशल फ्लाइट सेवा के शुरू होने से इंदौर और प्रयागराज के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सहुलियत मिलेगी। इसके अलावा, इंडिगो कंपनी भी जल्द ही इस मार्ग पर फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!