ग्वालियर। शहर में कोरोना काल में रेमडेशिविर इंजेक्शन और जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। इस 8 सदस्यीय विशेष पुलिस दल का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है और दल का गठन होने के बाद कहीं से भी जीवन रक्षक उपकरण ,इंजेक्शन या दवाइयों की कालाबाजारी की सूचना पर यह तुरंत कार्रवाई करेगा और कालाबाजारी करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगा।
दरअसल कोरोना के संक्रमण में मरीजों के उपचार में काम आने वाले जीवन रक्षक उपकरण से लेकर दवाइयों की इन दिनों कालाबाजारी जोरों पर है। कई जगह ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई भी की गई है और उनसे रेमडेसीविर इंजेक्शन से लेकर नकली प्लाज्मा, जीवन रक्षक उपकरण व दवाइयां बरामद की गई है।
लेकिन अब खास तौर पर हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रदेश के हर जिले में ऐसे दल का गठन करने के निर्देश दिए थे,जो कोरोना काल में इस तरह की जीवन रक्षक दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग को रोक सके। जिसके बाद विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। इसको लेकर भोपाल से आदेश भी जारी हो गए हैं। इस विशेष पुलिस दल का नेतृत्व डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर करेंगे। 8 सदस्यीय इस विशेष पुलिस दल में बहोड़ापुर और कंपू थाना टीआई को भी शामिल किया गया है।