Gwalior Railway : ग्वालियर से भिंड और इटावा के बीच 18 मार्च से दाे स्पेशल पैसेंजर ट्रेनाें का संचालन शुरू किया जा रहा है। खास बात यह है कि इन ट्रेनाें में जनरल टिकट पर भी यात्री यात्रा कर सकेंगे। स्पेशल ट्रेनाें में यात्रा करने के लिए यात्रियाें काे आरक्षण नहीं कराना हाेगा। इन ट्रेनाें का शेड्यूल भी रेलवे ने जारी कर दिया है।
जनरल टिकट की सुविधा फिलहाल केवल ग्वालियर से भिंड आैर इटावा सेक्शन में ही लागू हाेगी। इसके लिए 18 मार्च से रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट विंडाे भी शुरू कर दी जाएगी। रेलवे इन दाेनाें ट्रेनाें काे स्पेशल ट्रेन के रूप में 30 जून तक संचालित करेगा। ग्वालियर-इटावा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से सुबह 6.5 बजे रवाना हाेगी आैर इटावा सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। इटावा से ट्रेन सुबह दस बजे रवाना हाेगी और भिंड सुबह 10. 50 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना हाेगी आैर दाेपहर 1.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टापेज बिरला नगर, भदराैली, शनिश्चरा, रथाेरकलां, मालनपुर, नानेरा, रावतपुरा, गाेहद राेड, साेनधा राेड, साेनी, अशाेखर, इतिहार, भिंड, फूफ, उदी माेड आैर इटावा में रहेगा।
ग्वालियर-भिंड के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनः ग्वालियर से ट्रेन दाेपहर ढाई बजे रवाना हाेगी आैर शाम 4.55 बजे भिंड पहुंचेगी। वहीं ट्रेन भिंड से शाम सात बजे रवाना हाेगी आैर रात 9.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन का स्टापेज बिरला नगर, भदराैली, शनिश्चरा, रथाेरकलां, मालनपुर, नानेरा, रावतपुरा, गाेहद राेड, साेनधा राेड, साेनी, अशाेखर, इतिहार आैर भिंड में रहेगा।
डीआरएम ने किया निरीक्षणः झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने सिथौली स्थित स्प्रिंग फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वाइल स्प्रिंग की प्रोसेस चार्ट को देखा। इसके बाद कारखाने में होने वाली विभिन्न् प्रक्रिया का मुआयना किया। डीआरएम ने निर्देश दिए कि कारखाने के कार्यो में तेजी लाने के लिए जो भी आवश्यकताओं को मण्डल द्वारा पूर्ण किया जा सकता है, उसे तत्काल पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें लगातार बेहतर कार्य करते रहना है, उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री की शुरूआत 1989 में हुई थी, वर्तमान में फैक्ट्री का टारगेट एक लाख स्प्रिंग प्रतिवर्ष बनाने का है।