Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

महाशिवरात्रि पर महाकाल की विशेष पूजा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Mahashivratri

Mahashivratri

उज्जैन। महाशिवरात्रि के पर्व पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के पट रात से ही खोल दिए गए थे, और भक्तों को भस्मारती के चलायमान दर्शन का अवसर मिला। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।

शिव-पार्वती विवाह के इस महापर्व पर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की सजावट और रौनक आकर्षक है। मंदिर को रंगीन रोशनी और देश-विदेश से लाए गए फलों से सजाया गया है, जो मन को मोह लेने वाला है। राजसी वैभव से होने वाले शिव विवाह के दृश्य को देखने के लिए देशभर से हजारों भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं।

महाकाल के दर्शन के लिए भक्त रात 11 बजे से ही कतार में खड़े हो गए थे। परंपरा के अनुसार, मंगलवार और बुधवार की रात 2:30 बजे मंदिर के पट खुले और फिर बाबा महाकाल की भस्म आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ, जो गुरुवार रात 11 बजे तक लगातार जारी रहेगा।

शीघ्र दर्शन सुविधा बंद

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने महाशिवरात्रि के मौके पर 250 रुपये की शीघ्र दर्शन सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब भक्तों को केवल कर्कराज पार्किंग मार्ग से समान दर्शन की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़िए : महाशिवरात्रि पर इन जातकों को मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, पढ़ें राशिफल 

Exit mobile version