सिंगरौली। सिंगरौली में तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद बस पेड़ से जा टकराई। हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार लोगों को मामूली चोटे आई हैं। बस सिंगरौली जिले के चितरंगी से सतना जा रही थी। बस जैसे ही गीरछांदा गांव के पास पहुंची हादसा हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यात्रियों का कहना है कि बस स्पीड में थी, मोड़ आने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और सामने चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक ऑटो में सवार रघुनाथ पिता शिवराम साकेत निवासी गड़वानी की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक नरेंद्र कुमार निवासी सुकहर ऑटो में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस ने लोगों की मदद से उसे खींचकर निकाला और चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र ने सोमवार को सेकंड हेंड ऑटो खरीदा था।
थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज ने बताया कि बस चितरंगी से सीधी जा रही थी। ऑटो सीधी से चितरंगी की तरफ आ रहा था। तेज रफ्तार बस ऑटो से आमने सामने टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत सामान्य है। इलाज के बाद आज उन्हें घर भेज दिया। पुलिस में बस को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।