तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा, एक की मौत

रायसेन। रायसेन जिले के बरेली कस्बे में नवीन टॉकीज चौराहा पर रात्रि गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों को नशे में धुत युवकों ने कार से मारी टक्कर मार दी। इस हादसे में एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव और आरक्षक हरि सिंह भदौररिया घायल हो गए। टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि 61 वर्षीय राजेंद्र यादव का घटनास्थल पर एक पैर काटकर दूर गिर गया। घटना में दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल नगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी राजीव जंगले, थाना प्रभारी आशीष सप्रे और पुलिस बल सिविल अस्पताल पहुंच गया। घटना में पैर कट जाने से अधिक मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण हेड कांस्‍टेबल यादव की 15 मिनट में ही मौत हो गई। वहीं कांस्‍टेबल हरि सिंह भदौरिया के पैर में फ्रैक्चर आया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात तकरीबन एक बजे नगर के मुख्य मार्ग टाकीज चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के राजेंद्र यादव और हरि सिंह चौकी के सामने गश्‍त कर रहे थे। उसी दौरान पिपरिया की ओर तेज रफ्तार से आई टाटा टियागो कार क्रमांक एमपी 04 इए 5684 ने उन्‍हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं हाईमास्क लाइट का सीमेंट का स्टैंड क्षतिग्रस्त हो गया ।

 

घटना के तत्काल बाद आरोपित योगेश राय निवासी बम्होरी, सतपाल राजपूत निवासी नूरनगर और कृष्णा लोधी उडदमऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस को गाड़ी से शराब सहित खाने-पीने का अन्य सामान भी मिला। घटना में घायल हुए हरि सिंह भदोरिया ने बताया कि रात 12 बजे थाने से गश्त के लिए निकले थे। लगभग एक घंटे नगर में गश्त के दौरान नवीन टाकीज चौराहा पर पहुंच कर 10 मिनट ही हुआ था, तभी पिपरिया मार्ग से अंधी रफ्तार से आने वाली कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही मृतक राजेंद्र यादव के परिजन भिंड से निकल चुके हैं। मृतक राजेंद्र यादव का शव मर्च्‍युरी में रखवा दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!