ग्वालियर। जिले के उटीला थाना से महज 100 मीटर दूर शनिवार देररात हुए एक एक्सीडेंट में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीसरा युवक गंभीर घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक आपस में चचेरे भाई बताए गए हैं और रविवार की छुट्टी का दिन बिताने के लिए अपने गांव जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद मौके से चालक कार सहित फरार हो गया है। लेकिन पुलिस को एक नंबर प्लेट मिली है,जिसके आधार पर पुलिस कार सवार की खोजबीन कर रही है।
कार की टूटी नंबर प्लेट से सुराग लगा रही पुलिस…
हादसे का शिकार हुए तीनों चचेरे भाई अलबेल धानुक गजेंद्र धानुक ट्विंकल भानु गिजोर्रा के किटोरा गांव के रहने वाले थे और ग्वालियर में दाल बाजार में काम करते थे रविवार को दाल बाजार बंद रहने के कारण इन तीनों चचेरे भाइयों की छुट्टी रहती थी इसलिए इन्होंने अपने गांव परिवार से मिलने और मौज मस्ती का प्लान बनाया जिसके बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर शनिवार शाम अपने गांव की ओर चल दिए देर रात करीब 11 बजे जैसे ही तीनों उटीला थाने के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार बाइक सवारों को रौंदती हुई चली गई।
जिससे मौके पर अलबेल और गजेंद्र दोनों की मौत हो गई। तो वही ट्विंकल धानुक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों चचेरे भाइयों की अभी शादी नहीं हुई थी जबकि गंभीर घायल शादीशुदा बताया गया है। पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल के आसपास से एक कार की नंबर प्लेट भी मिली है। पुलिस का मानना है, कि एक्सीडेंट के समय संभवत: नंबर प्लेट टूट कर गिर गई होगी। फिलहाल पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर जानकारी जुटा रही है और मामले की जांच कर रही है।