सीधी। सीधी जिले के गऊघाट पुल के पास एक सड़क हादसा हो गया। स्कूल बस से कार को टक्कर मार दी गई। कार में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आईटी सेल पंकज सिंह व उनकी बेटी मौजूद थी। उन्हें मामूली चोट आई हैं।
घटना सीधी जिले के गांव घाट पुल के पास सोमवार करीब 9:30 बजे आसपास की है। जहां पंकज सिंह पटपरा से सीधी की तरफ अपनी बेटी को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। जहां ठाकुर लाल बहादुर सिंह स्मृति पटपरा की स्कूल तेज रफ्तार थी जहां पीछे से कार को ठोकर मार दी जिसकी वजह से कार जाकर सामने एक ट्रक से टकरा गई।
हालांकि स्कूल बस में करीब 22 बच्चे बैठे हुए थे। जिस जगह घटना हुई वहां करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई थी। उसके बाद नीचे सोन नदी भी थी। अगर हादसा तेज होता और अगर कोई भी कार या बस अनियंत्रित होती तो सीधे 40 फीट नीचे गहरी खाई में गिर जाती वह बड़ा हादसा हो जाता।
Recent Comments