तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों रौंदा, हुई मौत 

सीधी। सीधी जिले में शुक्रवार दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां चुरहट थाना अंतर्गत सोन नदी के पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक सीधी की तरफ से आ रहा था। उसने बाइक को ठोकर मार दी।

 

जानकारी के अनुसार बात दे बाइक सवार तीनों युवक कहां के रहने वाले थे, कहां जा रहे थे इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। टक्कर में बाइक भी बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे चुरहट की तरफ से सीधी की तरफ से जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद ट्रक रीवा की तरफ चला गया। हम उसका पता रहे हैं। तीनों मृतकों की जानकारी जुटा रहे हैं। तीनों के शव पीएम के लिए भेजे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!