G-LDSFEPM48Y

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा जल्द ही स्पोर्ट्स हाई परफार्मेंस प्रोग्राम शुरू होगा

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिये आवश्यक है कि वे शारीरिक एवं मानसिक तौर पर चुनौती का सामना करने को तैयार रहें। परन्तु वह हाई परफार्मर खिलाड़ी पूर्णता  रूप से प्रतियोगिता के लिये तैयार है कि नहीं, इसकी जिम्मेदारी उनके प्रशिक्षक की होती है।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में जब मध्यप्रदेश में खेलों की 18 उत्कृष्ट अकादमियां संचालित हैं, तो प्रशिक्षकों को अब पारम्परिक खेल् तकनीकों के साथ-साथ नेक्स्ट जनरेशन स्पोर्ट्स पर भी ध्यान देना आवश्यक होगा। इसके लिये जल्द ही स्पोर्ट्स हाई परफार्मेंस प्रोग्राम शुरू किया जायेगा। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को टीटी नगर स्टेडियम के ध्यानचंद हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भूतपूर्व ओलम्पियन शूटर अभिनव बिन्द्रा से स्पोर्ट्स हाई परफार्मेंस के संबंध में बातचीत भी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!