भोपाल: मध्यप्रदेश में दलित वर्ग के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। प्रदीप अहिरवार, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, ने बताया कि इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। वे दलित और जनजाति वर्गों पर हो रहे अत्याचारों, आरक्षण के मुद्दों, और सरकारी जमीनों पर दबंगों के कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जैसे जीतू पटवारी, आरिफ मसूद, और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी भाग लेंगे। यह प्रदर्शन रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक कूच करते हुए किया जाएगा। प्रदीप अहिरवार ने पुलिस के प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत यह प्रदर्शन करेंगे।
अहिरवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि दलितों के साथ अत्याचार हो रहे हैं और भाजपा सरकार इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने सागर में संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के साथ-साथ दलित वर्ग के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं पर भी सवाल उठाए।