छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी के चलते आज राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक है। दोपहर 3.30 बजे से बैठक शुरू होगी। इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर्स शामिल होंगे। इसी समीक्षा बैठक के बाद कल यानी 18 जनवरी को चुनाव आचार संहिता की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Election Commission Meeting) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टियों ने नगरीय निकायों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर आंतरिक सर्वे शुरू कर दिया है। वहीं सरकार ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली है। आज राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक के बाद चुनाव आचार संहिता को लेकर तारीखों का ऐलान हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Election Commission Meeting) को लेकर अब तारीखों का काउंटडउन शुरू हो गया है। जल्द चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आज आयोग की समीक्षा बैठक के बाद कल यानी 18 जनवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के अपग्रेडेशन के बाद फाइनल मतदाता सूची (CG Election Commission Meeting) का प्रकाशन 18 जनवरी 2025 को होगा। इसी के साथ ही प्रदेश चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो सकती है।