भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट नए सिरे से अपडेट की जाएगी। अबकी बार मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग अभी एक जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव करा रहा था। 29 दिसंबर 2021 को जारी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत एवं उनके वार्डों के परिसीमन की कार्रवाई के बाद मतदाताओं को उनके क्षेत्र अनुसार वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
हालांकि पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइ का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बीएस जामोद ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स काे राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जनवरी को दिया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति और जिला स्तरीय प्रशिक्षण 14 से 17 जनवरी के बीच दिया जाएगा।