भोपाल | मध्यप्रदेश। बढ़ते संक्रमण के बीच राहतभरी खबर सामने आई है। प्रदेश में अब पॉजिटिविट रेट 23 प्रतिशत तक आ गई है वहीं रिकवरी रेट 82 प्रतिशत तक आ गई है। दूसरी ओर अब कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं, इसके साथ ही सप्लाई भी शुरु हो चुकी है।
इसे लेकर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि हम संक्रमण की चेन को जल्द तोड़ेंगे। ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं,सप्लाई शुरू हो चुकी है, ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आज बोकारो से चली है।
मंत्री ने आगे कहा कि ऑक्सीजन टैंकर्स को एयरलिफ्ट कर रहे हैं। जल्द ऑक्सिजन की मांग,आपूर्ति संतुलित होगी। सभी राजनैतिक दलों से अपील इस लड़ाई में साथ आए। मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना में बड़ी मदद की है।