الرئيسية प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने घोषित की अपनी टीम , बीजेपी के...

प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने घोषित की अपनी टीम , बीजेपी के महामंत्री ने कही ये बात 

State President

भोपाल: मध्‍य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम घोष‍ित कर दी है. इसमें 12 उपाध्‍यक्ष बनाए गए हैं. वीडी शर्मा की ओर से जारी व‍िज्ञ‍प्ति में जानकारी दी गई है क‍ि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉक्‍टर जगत प्रकाश नड्डा से परामर्श के बाद प्रदेश पदाध‍िकार‍ियों की न‍ियुक्ति की जाती है. इसमें 12 प्रदेश मंत्री हैं. इसके साथ ही प्रदेश मोर्चा अध्‍यक्ष के नाम भी घोषि‍त कर द‍ि‍ए गए हैं. जारी की गई लिस्ट के अनुसार 12 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि 12 नेताओं को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है|

लंबे इंतजार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम का एलान किया है. इसमें 12 प्रदेश उपाध्य नियुक्त किए गए हैं. जिनमें सांसद संध्या राय, मुकेश चौधरी, कांतदेव सिंह, योगेश ताम्रकार, सुमित्रा वाल्मीक, आलोक शर्मा, सीमा सिंह, जीतू जिराती, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बहादुर सिंह सौंधिया, चिंतामणि मालवीय और पंकज जोशी शामिल हैं.  बीजेपी की इस कार्यकारिणी में तीन विधायक और दो सांसदों को जगह मिली है, जबकि वैभव पवार को बीजेपी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है |

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version