लखीमपुर मामला : एमपी में कांग्रेस का गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

भोपाल। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। यूपी के साथ एमपी में भी भाजपा का विरोध हो रहा है। इसी के विरोध में और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने सोमवार दोपहर से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मिंटो हाॅल में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि उत्तरप्रदेश लखीपुर में किसानों की हत्या की गई। इस घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मौन धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी घटना में बेटे को बचाने का षड्यंत्र करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का इस्तीफा नहीं हुआ है। घटना के बाद उनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

आशीष मिश्र फिलाहल पुलिस कस्टडी में है। सोमवार को यानी आज उसकी कोर्ट में पेशी होगी। वैसे तो उसे बीती आठ अक्टूबर को पुलिस के सामने पेश होना था, मगर आशीष तय वक्त पर पुलिस के सामने नहीं पहुंचे थे और पुलिस उनका इंतजार करती रही। उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। आखिरकार, तमाम उठापटक के बाद आशीष मिश्रा नौ अक्टूबर को तय वक्त से पहले ही पूछताछ में शामिल होने के लिए पुलिस के सामने पेश हो गए थे। जहां उनसे जहां पर उनसे 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!