الرئيسية एमपी समाचार आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति का आज से ग्वालियर में स्टॉपेज: केंद्रीय मंत्री...

आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति का आज से ग्वालियर में स्टॉपेज: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी।

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज ग्वालियर में तीसरा दिन है। आज उन्होंने आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ग्वालियर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति को स्टॉपेज मिल जाने से अब से शहरवासी सीधे ग्वालियर से तिरुपति जा सकेंगे। ट्रेन को रवाना करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि उनका जीवन का लक्ष्य जनसेवा है, इसी के लिए वह समर्पित है। इसी के कारण व ग्वालियर को लगातार सौगात दे रहे हैं।

scindia gwalior andhra pradesh kranti

दरअसल ग्वालियर में तिरुपति बालाजी के लिए आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया है, तो वही ग्वालियर के रेलवे स्टेशन का ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि से डेवलपमेंट किया जा रहा है। ग्वालियर का रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट कला संस्कृति को ध्यान में रखकर किया जाएगा। अक्टूबर तक टेंडर हो जाएंगे और उसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश की राजनीति के कई दिग्गज इसका शुभारंभ करेंगे।

आपको बता दें ,कि आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस का आगमन ग्वालियर में सुबह 9 बजकर 56 मिनिट है। सीआरएम संदीप माथुर की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ है, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश के मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, तुलसी, बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मौजूद।

error: Content is protected !!
Exit mobile version