इंदौर। इंदौर में 10वीं की स्टूडेंट को परेशान करने से रोका तो 9वीं के स्टूडेंट्स ने एक छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे कॉल कर बात करने के लिए बुलाया और बेल्ट, ब्लेड, चाकू लेकर उस पर टूट पड़े। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और स्कूल के छात्रों के ग्रुप में वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रामचंद्र नगर में रहने वाले 17 साल के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट पर 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने चचेरे भाई और करीब पांच अन्य लड़कों के साथ मिलकर हमला कर दिया। वह अपने घर के सामने बगीचे में बुधवार शाम खेल रहा था। इसी दौरान उसके ही स्कूल में 9वीं में पढ़ने वाला स्टूडेंट कुछ लड़कों के साथ आया और उससे मारपीट कर भाग गया।
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं क्लास की छात्रा पर आरोपी स्टूडेंट और उसका चचेरा भाई कमेंट करते थे। कोचिंग जाते समय भी उसका पीछा करते थे। ऐसा करने से उसने दोनों को मना किया था। स्कूल में हुई कहासुनी के बाद जूनियर स्टूडेंट्स ने मोबाइल पर कॉल कर मिलने की बात की थी और अचानक गार्डन में आकर हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो पीड़ित और उसके परिवार तक पहुंचा तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने हमला करने वाले छात्रों के खिलाफ धारा बढ़ाने की बात कही है। हमला करने वालों में से एक नाबालिग का परिवार गैंगस्टर अंचल अवस्थी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि अंचल के नाम से भी स्टूडेंट को धमकी दी गई थी। गुरुवार को उसके परिजन मामले की शिकायत लेकर भी स्कूल पहुंचे थे।
गैंगस्टर अंचल अवस्थी ने करीब 9 साल पहले अपराध की दुनिया में एंट्री की। पिता की मौत का बदला लेने उसने जेल में बंद सतीश भाउ के शूटर की हत्या करवा दी थी। इसके बाद भाउ गैंग ने अंचल पर भी हमला कर दिया था। अंचल प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा था। इसे लेकर जेल से बाहर आए बदमाश अनिल दीक्षित से उसका विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसने हत्यारों को सपोर्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की।
Recent Comments