G-LDSFEPM48Y

इंदौर की ‘लुटेरी’ बैंक मैनेजर स्वीटी की कहानी : 18 लोगों पर चढ़ाया 11.84 करोड़ रु. का लोन

इंदौर ; इंदौर में SBI की मैनेजर स्वीटी सुनेरिया अपने ही बैंक के ग्राहकों के FD से रुपए लूटती रही। 3 साल में उसने 11 करोड़ 84 लाख का फर्जीवाड़ा किया। CBI के छापे में हाथ लगे दस्तावेज में उसके फर्जीवाड़े की कहानी सामने आई है। उसने रुपए शेयर मार्केट में लगा दिए हैं। अभी वह फरार है।

27 हजार रुपए खर्च करके कैसे बैंक को 11 करोड़ 84 लाख रुपए का चूना लगाया-

SBI के खजराना ब्रांच की मैनेजर स्वीटी सुनेरिया वर्ष 2018 से 2021 के बीच यह धोखाधड़ी की है। उसने 27 हजार रुपए से शमी बानो के नाम से फर्जी खाता खोला। इसके बाद 18 FD पर OD (ओवर डॉफ्ट) अकाउंट खोलकर 11 करोड़ 84 लाख का लोन लिया।

इसके बाद ये रुपए शमी बानो के अकाउंट में डाले और वहां से अपने, पति आशीष सलूजा और मां मंजूषा के खाते में भेज दिए। शातिर स्वीटी ने 18 FD पर लिए गए OD लोन अकाउंट में अपने और परिवार के 2 सदस्यों के नंबर डाले। वे भी 11 डिजिट के, ताकि मैसेज FD करने वाले कस्टमर के पास न जाए।

ऐसे खुला मामला
27 मई 2021 को खजराना एसबीआई बैंक में सुलभ पति सुरेश शुक्ररे के साथ 10 लाख रुपए की FD को रिन्युअल कराने पहुंचीं। बैंक मैनेजर अंकुर शर्मा ने बताया कि उसकी FD पर तो लोन लिया गया है। इस पर दोनों चौंक गए। इसकी शिकायत एसबीआई मुख्यालय को की गई, जब बैंक द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई तो छानबीन में यह सामने आया कि बैंक में शमी बानो के नाम से 11 जून 2020 को एक खाता खुलवाया गया और उसके बैंक खाते में अलग-अलग FD के लोन के रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

शमी बानो के फर्जी खाते में जमा होने वाले रुपए इधर-उधर करके आखिर में बैंक अधिकारी स्वीटी, आशीष, मंजूला के खातों मे भेज दिया जाता था। बैंक ने जांच आगे बढ़ाई तो 18 खातेदारों का पता चला और OD लोन के जरिए कुल 11 करोड़ 84 लाख

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!