महिला का अजीब और गरीब ड्रामा, तो कभी लगाती है फांसी

सागर। सागर जिले में एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया। उसने तहसील कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वह कभी जमीन पर लोटने लगी, तो कभी फांसी लगाने की कोशिश करने लगी। ये तमाशा देखने वहां लोगों की भीड़ लग गई। हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही महिला और उसके पति को समझाया। उसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

जनाकारी के अनुसार बात दे मामला एक जमीन से जुड़ा हुआ है। महिला और उसके पति का कहना है कि किसी ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिन सरकारी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। जानकारी के मुताबिक, इसी जमीन की सुनवाई के सिलसिले में गुरुवार दोपहर जरुआखेड़ा निवासी राजेन्द्र जैन अपनी पत्नी के साथ नरयावली वृत तहसील कार्यालय आए थे। यहां जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो महिला बिफर गई और उसने हंगामा शुरू कर दिया। महिला चिल्ला-चिल्लाकर जमीन पर लोटने लगी।

 

महिला लगातार चीखे जा रही थी। उसका चिल्लाना सुनकर मौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जमीन पर लोटने के बाद महिला कार्यालय परिसर में लगे पड़े के पास पहुंची और फंदा लगाने की कोशिश की। इस बीच अनहोनी की आशंका के चलते किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को समझाइश दी। लेकिन, दोनों ने पुलिस को अनसुना कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई।

 

 

पुलिस की पूछताछ में महिला के पति राजेन्द्र जैन ने बताया कि उसकी पैतृक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उसने बताया कि नरयावली के जरुआखेड़ा में खसरा नंबर 319 पर पैतृक मकान है। जमीन भी उससे लगी हुई है और पैतृक है। लेकिन, जब उस निर्माण शुरू किया तो पता चला कि देवेंद्र जैन नाम के शख्स और उसके साथियों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने जमीन का फर्जी बेनाम भी बनवा लिया है। शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने इस बात की शिकायत भी की थी लेकिन किसी ने सुना नहीं। इसलिए आज ये हंगामा हुआ। राजेन्द्र ने मामले की जांच कर उक्त जमीन वापस दिलाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!