Saturday, April 19, 2025

ग्वालियर में कोरोना के लिये जारी हुई गाइड लाइन का सख्ती से हो पालन 

ग्वालियर | मध्यप्रदेश बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर अहम बैठक जारी। मोतीमहल स्थित मान सभागार में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में चल रही है बैठक। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी,  जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एस एन अयंगर व अधीक्षक जेएएच डॉ धाकड़, एडीएम रिंकेश वैश्य व  टी एन सिंह तथा जेडी हेल्थ व सीएमएचओ

सभी इंसीडेंट कमांडर व संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। अस्पताल प्रबंधन अर्थात कोविड संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन व्यवस्था व आईसीयू सहित बेड की उपलब्धता पर बैठक में हो रही है चर्चा। संभाग आयुक्त व कलेक्टर ने दिए इंसिडेंट कमांडर को दिए अपनी अधीनस्थ टीम व चिकित्सकों को सक्रिय करें।

संक्रमित मरीज का हो प्रॉपर इलाज। एम्बुलेंस का रिस्पोंस टाइम 5 मिनिट हो। उन्हीं मरीजों को मिले होम आइसोलेशन की अनुमति जिनमें मामूली लक्षण हो और घर पर माकूल स्थान हो। घर पर आइसोलेट मरोजों तक नियमित रूप से दवाएं पहुँचे और चिकित्सकीय सलाह भी मिलती रहे।  कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश।  जिम बंद रहेंगी। होटल में बैठकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं है इसका पालन कराएं।  मास्क न पहनने वालों के चालान काटें। खुली जेल में भेजें । शवों की अंतिम क्रिया में कोविड गाइड लाइन का पालन कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!