इंदौर। कोरोना के मामलों को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की अवधी को बढ़ाया है। जिला प्रशासन ने 10 दित का सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू किया है।
जारी आदेश के अनुसार आज से 10 दिनों तक किराना दुकान समेत मंडियां पूर्ण रूप से बंद रहेगी। दूध सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे मिल सकेगा।बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में पहले के मुकाबले कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ठीक होने वालों की संख्या नए मरीज से ज्यादा है। इस बीच फिर से लापरवाही न हो इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू किया है।