भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 7,900 होनहार छात्रों को बुधवार, 5 फरवरी को स्कूटर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में विद्यार्थियों को मुफ्त में स्कूटर देंगे।
12वीं के टॉपर्स को मिलेगा स्कूटर
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को मुफ्त में स्कूटर दिए जाते हैं।
स्कूटर न लेने पर 95 हजार रुपये
छात्रों को इस संबंध में एक विकल्प भी दिया गया है। अगर कोई छात्र स्कूटर नहीं लेना चाहता, तो उसे 95 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं, जो छात्र ई-स्कूटर लेना चाहेंगे, उन्हें एक लाख 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
आर्थिक क्षेत्र में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका मुख्यमंत्री
जापान से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार को भोपाल के स्टेट हैंगर पर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश आर्थिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है, जबकि दस साल पहले यह 11वें स्थान पर था। इस प्रयास में मध्य प्रदेश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
Recent Comments