Friday, April 18, 2025

कांग्रेसियों के हंगामें में सब इंस्पेक्टर जला, सरकार का पुतला बचाने के कारण जला

ग्वालियर। ग्वालियर में हजीरा की पुरानी सब्जी मंडी की तुड़ाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया। फूलबाग पर कांग्रेसियों ने धरना देकर सरकार का पुतला जलाया, इस दौरान बीच बचाओ में एक सब इंस्पेक्टर झुलस गया। इसके बाद पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल कर कांग्रेसियों को खदेड़ा।

BJP के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाने का संकल्प

 

फूलबाग पर जुटे कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और ग्वालियर में BJP के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने संकल्प लिया है कि ग्वालियर में BJP के जो भी कार्यक्रम होंगे उनका विरोध करेंगे,काले झंडे दिखाए जाएंगे।

 

सरकार का पुतला बचाने में सब इंस्पेक्टर जला

 

इस दौरान कांग्रेसियों ने फूलबाग पर MP सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की, पुतला छुड़ाने में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई। लेकिन कांग्रेसियों ने पुतले में आग लगा दी, जिससे सब इंपेक्टर दीपक गौतम झुलस गए। SI की वर्दी जल गई और वो घायल हो गया। बढ़ता हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर केनन का इस्तेमाल कर हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को खदेड़ा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने SI के झुलसने की घटना को दुर्भाग्य जनक बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!