भिंड: भिंड में एक एएसआई (सब-इंस्पेक्टर) द्वारा महिला को धोखे में रखकर शादी करने का मामला सामने आया है. एएसआई पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. ऐसे में उसने एक अन्य महिला को धोखे में रखकर अपनी बातों में फंसाया और खुद को कुंवारा बताते हुए उससे दूसरी शादी कर ली. जब वह बीमार होकर अस्पताल पहुंचा तो दूसरी पत्नी उसे देखने आई. तब एसआई की पहली पत्नी को उसके शादीशुदा होने की बात पता चली. आरोप है कि एएसआई की पहली पत्नी ने अस्पताल पहुंची दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी की|
एएसआई की पहली पत्नी अब कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक कार्रवाई करने के लिए चक्कर काट रही है. दरअसल, भिंड पुलिस लाइन में पदस्थ विदुराज सिंह तोमर एएसआई के पद पर हैं. मोहिनी तोमर नाम की एक महिला ने एएसआई विदुराज सिंह तोमर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे धोखे में रखकर 10 साल पहले शादी रचा ली थी. महिला के मुताबिक एएसआई विदुराज सिंह तोमर उसे 10 साल से भिंड के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकान में लेकर रह रहा था. मोहिनी से एएसआई के दो बच्चे भी हैं. कुछ समय पहले विदुराज सिंह तोमर की तबीयत खराब हो गई. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा|
मोहिनी तोमर के मुताबिक जब वह अपने पति को हॉस्पिटल में देखने पहुंचीं तो उसका सामना एएसआई विदुराज सिंह की पहली पत्नी से हुआ. तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. एएसआई ने खुद को कुंवारा बताकर मोहिनी से शादी की थी. विदुराज सिंह तोमर की अपनी पहली पत्नी से भी बच्चे हैं. मोहिनी तोमर ने एएसआई के घर जाकर उससे मिलने का प्रयास किया. उनका आरोप है कि विदुराज की पहली पत्नी ने उनसे और बच्चों के साथ मारपीट की|
मध्य प्रदेश में इस तारीख से नियमित चलेंगी 10वीं, 12वीं की कक्षाएं, किए ये बड़े बदलाव
मोहिनी का आरोप है कि मामला एएसआई से जुड़ा हुआ है इसलिए कोई भी पुलिस अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. ना ही कोई कार्रवाई हो रही है. हालांकि कोतवाली टीआई उदय भान सिंह का कहना है कि इस संबंध में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आएगा और तो वह जरूर इस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप