ग्वालियर। ग्वालियर में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा है। वीडियो में रुपए लेते दिखने वाला पुलिस सब इंस्पेक्टर बहोड़ापुर थाना का बताया जा रहा है। बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ग्वालियर ने पूरे मामले में सीएसपी ग्वालियर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मी पर एक्शन लेने की बात कही है। माना जा रहा है कि गुरुवार तक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जा सकता है।
रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
शहर में एक वीडियो शाम से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। आसपास का दुश्य से लग रहा है कि यह कोई कबाड़ा की दुकान है। जब यह वीडियो पुलिस अफसरों के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल की। यह वीडियो बहोड़ापुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक कबाड़ा गोदाम का बताया जा रहा है। इसमें दिखने वाला पुलिसकर्मी बहोड़ापुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामअवतार तोमर बताया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी की बीट एरिया में आता है। यहां कबाड़ा गोदाम में कई तरह का कबाड़ा गलाया जाता है। दो नंबर का कबाड़ा गलाने वाले पुलिस को हफ्ता वसूली भी देते हैं।
पुलिस के इस तरह खुलेआम पैसा लेने या अवैध वसूली का वीडियो वायरल होना कोई आम बात नहीं है। लगातार इस तरह के वीडियो और ऑडियो सामने आते रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सिरोल थाने के एक सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तीन गाड़ियों के बदले 6 हजार रुपए मांग रहा था। उससे पहले नो एन्ट्री में ट्रकों की एंट्री का खेल भी पुलिस के अफसरों ने पकड़ा था। जानकारी के अनुसार बात दे इस मामले में एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद सीएसपी ग्वालियर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आते ही पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया जाएगा। किसी भी सूरत में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।