कार की टक्कर से बोनट में फंसा सब-इंस्पेक्टर, 200 मीटर तक घसीटा, मौत

भोपाल के हबीबगंज इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एसआई कार की बोनट में फंस गए। उस दौरान ड्राइवर ने कार रोकने की जगह रफ्तार बढ़ा दी, जिससे एसआई दूर घिसटते चले गए। करीब 200 मीटर दूर एसआई उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, 2012-13 बैच के सब-इंस्पेक्टर सुधीर मांझी हनुमानगंज थाने में तैनात थे। सुधीर मंगलवार (29 जून) रात ड्यूटी के बाद चूनाभट्टी स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे एकांत पार्क के पास तेज रफ्तार सफेद एसयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुधीर कार के बोनट में फंस गए। ऐसे में कार चालक ने न तो गाड़ी रोकने की कोशिश की और न ही रफ्तार घटाई। उल्टे स्पीड बढ़ा दी। इसके चलते सुधीर करीब 200 मीटर कार के साथ घिसटते चले गए। कोलार तिराहे पर वह उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद के सुधीर को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुधीर की पत्नी भी सब-इंस्पेक्टर हैं और पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। उनकी एक साल की बेटी भी है। कुछ दिन पहले उसका जन्मदिन मनाया गया था। मांझी की गाड़ी में बच्ची के खिलौने भी मिले, जिन्हें वह अपनी बेटी के लिए लेकर जा रहे थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!