भोपाल। पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद राजधानी में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई है।अभी कुछ दिनों पहले पुलिस मुख्यालय ने 800 के करीब प्रदेश में इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए थे। इसमें राजधानी पुलिस कमिश्नरी के करीब 90 फीसद इंस्पेक्टर के तबादले शहर से बाहर कर दिए गए थे। इसके बार के करीब करीब सभी सभी थानों के इंस्पेक्टर रैंक के थाना प्रभारी प्रभावित हो गए थे। इसी कड़ी में सोमवार को शहर के सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया। इसमें दो प्रभारी टीआइ को हटा दिया गया। इनमें गांधीनगर और कोलार को सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है। हम बता दें कि जोन 4 और जोन 2 के पुलिस उपायुक्त ने अपने थाना क्षेत्रों में तीन व तीन साल से अधिक समय से थानों में तैनात एसआइ को दूसरे थाने में भेजा है। इनमें अधिकांश ऐसे थे जो जब से भोपाल आए थे। तब से एक ही थाने में तैनात थे। इन तबादलों जोन 2 में प्रभावित थाना एमपीनगर हुआ है। जहां से एसआइ सूरज रंधावा , आरके मिश्रा, राजेंद्र यादव, केशांत शर्मा , श्वेता शर्मा को हटाकर मिसरोद , गोविंदपुरा और पिपलानी में भेजा गया है। मिसरोद से लवेश शर्मा, शिरोमणि सिंह , गंगाराम वर्मा के तबाइले किए गए है।
राजधानी में जोन 4 ने भी अपने क्षेत्र के थानों में तैनात एसआइ के तबादले कर दिए गए। इनमें खासतौर से लंबे समय से टीआइ रैंक के थानों में प्रभारी बनकर काम कर रहे कोलार थानाप्रभारी जय कुमार सिंह और गांधीनगर के प्रभारी टीआइ अरुण शर्मा की बदली कर दी गई है। जय कुमार सिंह को सब इंस्पेक्टर बनाकर शाहपुरा तैनात किया है, जबकि अरुण शर्मा को डीसीपी जोन 2 के कार्यालय में भेजा गया है।