टोंक :- कोरोना वायरस की बीमारी कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर देश दुनिया में तमाम रिचर्स हो रहे हैं। इस बीच राजस्थान में बीजेपी के सांसद और नेताओं के अपने ही दावे सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल द्वारा भाभीजी पापड़ खाने की सलाह के बाद अब एक और बीजेपी सांसद ने कोरोना से बचने के लिए अलग ही सलाह दी है। सांसद ने सलाह दी है कि कीचड़ में नहाने और शंख बजाने से कोरोना से बचे रहेंगे।
राजस्थान के टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कीचड़ में नहाते और शंख बजाते दिख रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि कोरोना जिस दिन शुरू हुआ था, उसी दिन मैंने कहा था कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाइए। ये दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। आपको प्राकृतिक तरीके से इम्यूनिटी मिलेगी। आप घूमने जाइए, बारिश में जाइए, मिट्टी में बैठिए… साथ ही खेत में काम करें, पैदल घूमें और शंख बजाएं. इन चीजों से इम्यूनिटी बढ़ती है।