खरगोन। शनिवार रात को ग्राम सैलानी के समीप एक सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटी खा गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के औद्योगिक क्षेत्र स्थित खेतान केमिकल्स कंपनी से सल्फ्यूरी ऐसिड लेकर निकला टैंकर ग्राम सैलानी के समीप मोड़ में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टैंकर के टायर के फटने से टैंकर पलटी खाकर सड़क से नीचे लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।
घटना में टैंकर में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, एसडीओपी मनोहर गवली, कसरावद थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल, मेनगांव थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह और कसरावद मेनगांव पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर कसरावद खरगोन की दमकल की गाड़ियां और एसडीआराएफ की टीम भी पहुंच गई थी। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। कसरावद पुलिस विवेचना में जुटी है। घटना में घायल ड्राइवर की पहचान गोवर्धन लाल रेवारी के रूप में हुई है। वहीं मृतक वीरेंद्र सिंह निमरानी का बताया जा रहा है।