G-LDSFEPM48Y

सुमित्रा महाजन बोली- जो काबिल है उसे टिकट जरूर मिलना चाहिए

भोपाल। एमपी में आने वाले 3 महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर दावेदारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है। इसमें कई नेतापुत्र- पुत्री भी शामिल हैं, जो अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार खड़े हैं। इसी पूरे मामले को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “जो काबिल है उसे टिकट जरूर मिलना चाहिए चाहे वह नेता पुत्र क्यों ना हो, काबलियत रखने ओर सीट जीतने वाले को टिकट मिलना चाहिए।

सुमित्रा महाजन ने कहा “बीजेपी जैसे बड़े संगठन में कई दावेदार एक ही सीट पर है। यह इसी कारण है कि जब कोई विस्तृत पार्टी होती है तो उसमें सब लोग जुड़ते हैं और टिकट की दावेदारी पेश करते हैं। वही संगठन टिकट सिर्फ काबिल लोगों को ही देता है। रही बात नेता पुत्र की तो यदि वो काबिल है और सीट जीत सकता है तो टिकट जरूर मिलना चाहिए।

विपक्षी दलों के एक होने पर महाजन ने कहा कि “बड़ा पहलवान अकेला दिखता है तो सभी को लगता है कि मिलकर मारो लेकिन मारने वालों के हाथों में ताकत भी होना जरूरी है, और दूसरी बात ऐसी है कि पहले वह एक दूसरे को हराने में ताकत लगाएंगे, ओर तय करेंगे कि उनका पहलवान कौन है और यह चलता रहेगा और यह होना भी चाहिए।

प्रजातंत्र में विपक्ष भी ताकतवर होना चाहिए तो वह आज एकत्रित हो रहे हैं यह अच्छी बात है। मैं चाहूंगी और भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आज एकत्रित तो हो रहे हैं केवल मोदी को हराने के लिए और में यह चाहती हूं कि सभी दल ऐसे ही एकत्रित रहें ओर एक विचार से चलो अपने देश को ऊंचा उठाने के लिए तब हम मानेंगे विपक्ष ताकतवर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!