शिवपुरी। शिवपुरी में कारोबारी के घर 45 लाख रुपए की लूट के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। शिवपुरी में बदमाशों ने लूट की वारदात के बाद कारोबारी की पत्नी के कपड़े उतरवाए और न्यूड वीडियो बना लिया। जाने से पहले बदमाशों ने कारोबारी को धमकाया कि पुलिस के पास पहुंचा तो तेरी बीबी का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे। वारदात के बाद बदमाश CCTV कैमरों की DVR भी ले गए।
बदमाशों ने कस्टमर बन आधीरात में कारोबारी को फोन लगाया
शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में रहने वाले विजय सिंघल कियोस्क संचालक है, हाईवे के पास स्थित विजय के घर के नीचे वाली दुकान में प्राइवेट कंपनी का एटीएम है। ATM का संचालन भी विजय ही करते हैं। ATM वाली दुकान में जाने के लिए घर के अंदर से भी जाने का रास्ता भी है। गुरुवार रात 10 बजे विजय के फोन पर एक कॉल आया, फोन करने वाले ने कहा- एटीएम में पैसे फंस गए हैं। नीचे आकर मदद करिए। विजय ने दरवाजा खोला तो सामने खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। विजय की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर बदमाश उसे घर मे ऊपर गए। यहां बदमाशों ने विजय की पत्नी पूजा और दो बच्चों के मुंह पर टेप चिपका दिया फिर सभी के हाथ बांध दिए। विजय के साथ मारपीट कर बदमाशों ने अलमारी की चाबी ले ली 45 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। बाद में किसी तरह विजय ने खुद के साथ ही पत्नी और बच्चों के हाथ पैर खोद कर आज़ाद कराया। घटना की जानकारी थाने में दी गई, खबर लगते ही बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची।
मंकी कैप में आए बदमाश समेट ले गए 45 लाख
विजय ने पुलिस को बताया कि तीनों नकाबपोश बदमाश मंकी कैप पहने हुए थे। दो बदमाशों के पास कट्टे थे।विजय सिंघल कियोस्क का संचालन करता है, इसलिए उनके पास रोजाना नकद रुपए रहते हैं। एटीएम में कैश डालने का काम भी वही करते हैं। इस कारण घर में अधिकतर कैश रहता है। लूट वाली घटना की रात करीब 45 लाख की नकदी थी, जिसे लुटेरे ले गए। इस मामले में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने लूट के बाद करोबारी की पत्नी के कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाया। जाते जाते बदमाशों ने धमकाया कि अगर पुलिस के पास गया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
सीसीटीवी की हार्ड डिस्क ले गए
बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के साथ आए थे। उन्हें इसकी भी जानकारी थी कि घर में सीसीटीवी लगा है। यही कारण रहा कि वह उनकी पहचान का एक मात्र सबूत सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल ले गए। जांच में जुटी पुलिस की साइबर सेल यह पता लगाने का प्रयास कर रही है जिस नंबर से बदमाशों ने विजय को फोन लगाया गया था वो किसके नाम से रजिस्टर है। घटना स्थल वाले टावर लोकेशन में रात के वक्त कितने लोग एक साथ बाहर गए और साथ रहे।