मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को आदेश दिया है कि वह Rhea Chakraborty को खातों को डिफ्रीज कर दे। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान जब्त किए गए उनके गैजेट्स भी लौटा दें। एनसीबी ने सालभर पहले इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी को जांच में शामिल किया गया था। तब एक के बाद एक खुलासे हुए थे। Rhea Chakraborty समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी।
बुधवार को हुई सुनवाई के बाद Rhea Chakraborty के वकील निखिल मानेशिंदे ने बताया, रिया ने एक याचिका दायर कर ऐप्पल लैपटॉप और आईफोन जैसे अपने गैजेट वापस करने और बैंक खाते बहाल करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीबी द्वारा बैंक खातों को जब्त कर लिया गया था, जबकि गैजेट्स को जब्त कर लिया गया था। विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश डी.बी. माने ने एक लाख रुपये के बांड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सशर्त जारी करने का आदेश दिया, जिसमें उन्हें मामला लंबित होने तक उन्हें बेचने या निपटाने का निर्देश नहीं दिया गया था और जब भी जांच के लिए आवश्यक हो, उन्हें पेश किया गया था।
Recent Comments