G-LDSFEPM48Y

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो को मिले ये नए नट्टू काका

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से ज्यादा से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। सोनी सब टीवी पर आने वाला तारक मेहता लोगों के घरों में हंसी के पटाखे छुड़ाता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका की हाल में कैंसर से मौत हो गई थी। तारक मेहता में हर कैरेक्टर की अपनी जगह है उन्हें जब रिपलेस किया जाता है तो काफी समय तक पुराने वाले की जगह को भरने में समय लगता है। वहीं अब नए नट्टू काका की तलाश में भी तारक मेहता की टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नट्टू काका शो की शुरुआत से जुड़े हुए थे। अब नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक को दर्शक काफी समय से मिस कर रहे हैं।

 

 

ऐसी खबरें आ रही हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने नट्टू काका के किरदार के लिए नए एक्टर की तलाश कर ली है। टीम की तरफ से इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल तारक मेहता 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में शो के सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब हैं। इन्हीं में से एक फैन क्लब ने दावा किया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को नए नट्टू काका मिल गए हैं। फैन क्लब ने नए नट्टू काका की फोटो भी पोस्ट की है।

 

 

फोटो में देखा जा सकता है कि नए नट्टू काका गढ़ा इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में उसी कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। जहां घनश्याम नायक बैठते थे। फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम से इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बाकी फैन क्लब का दावा कितना सच हो पाता है इसके लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड देखने होंगे।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!