الرئيسية प्रदेश प्रेमी जोड़े को दी तालीबानी सजा, गले में टायर डालकर डंडों से की...

प्रेमी जोड़े को दी तालीबानी सजा, गले में टायर डालकर डंडों से की पिटाई

धार। धार इलाके में ग्रामीणों का तालीबानी रवैया सामने आया है। ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े और उनकी सहयोगी नाबालिग लड़की को खुद ही सजा देते हुये उनके साथ पहले जमकर मारपीट की। बाद में उनके गले में टायर डालकर गांव में घुमाया गया। घटना 12 दिन पहले की बताई जा रही है।  लेकिन उसका वीडियो अब सामने आया है। उसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये तीन को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो की तलाश की जा रही है।युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और इससे उसके परिजन नाराज हो गये थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकम में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़े : इन मांगो को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक,टीआई ने बचाई जान

एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि घटना कुंडी गांव की 12 सितंबर की है। यहां की एक युवती अपने प्रेमी गोविंद के साथ 10 जुलाई को भागकर गुजरात चली गई थी। इस पर युवती के परिजनों की शिकायत पर गंधवानी पुलिस थाने में उसकी गुमशदगी होने की रिपोर्ट दर्ज थी। गुजरात से वापस आने पर लड़की की परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े और इनका सहयोग करने पर वाली एक नाबालिग लड़की की पिटाई की। बाद में उनके गले में टायर डालकर गांव में घुमाया गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया था।

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गंधवानी थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। युवती के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने से उसके परिजन काफी नाराज थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया  है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से अब गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़े : अमेरिका दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी ,जो बिडेन समेत कई दिग्गज अमेरिकी नेताओ से करेंगे मुलाक़ात

error: Content is protected !!
Exit mobile version